फोटो- भगवान भोले भंडारी शंकर की बारात में बग्गी पर सवार दूल्हा बने शंकर कथा बरात में साथ चलते भूत प्रेत
जसवंतनगर(इटावा)। नगर की सुप्रसिद्ध धर्म स्थली खटखटा बाबा की कुटिया पर चल रहे महाशिवपुराण कथा मैं शुक्रवार को भोले भंडारी भगवान शंकर का विवाह प्रसंग आया तो यहां के प्रमुख मार्गों से भगवान शिव की बारात निकाली गई।
बारात में कई झांकियां शामिल थीं ।इस शिव बारात को देखने के लिए नगर के बारात मार्ग पर जमकर भीड़ जमा हुई और दूल्हा बने भोलेनाथ पर जमकर पुष्प वर्षा की गई।
कचौरा रेलवे फाटक के पास स्थित स्थित शिव मंदिर से महंत मोहन गिरी महाराज व शिवांग यादव ने पहली आरती कर बारात की शुरुआत की। इनके अलावा श्रद्धालुओं ने भी आरती उतारकर बारात को रवाना किया। लुधपुरा, नदी का पुल, सदर बाजार, छोटे चौराहा, बड़े चौराहा, रामलीला रोड से गुजरती खटखटा बाबा कुटिया पर बारात पहुंची।
बारात में शामिल श्रद्धालु भगवान शिव के भजनों पर झूम रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान शंकर भूत प्रेतों की भेषभूषा से सजधजकर चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह बारात की अगवानी कर भगवान शंकर की आरती उतारी।
बारात के महाशिवपुराण कथा स्थल पहुंचने पर कथा आचार्य सूरज कृष्ण शास्त्री ने भोले भंडारी की जय के बीच दूल्हा बने शंकर की अगवानी की और विवाह संपन्न कराया।
इस दौरान ओमकुमार पोरवाल समेत अन्य श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर बारात में शामिल लोगों को जलपान कराने का प्रबंध किया गया था। बारात में प्रमुख रूप से विमल कुमार नीतू , सुमित शुक्ला, पंकज पोरवाल, रानू पोरवाल, आशु गुप्ता, अंकुर,मनीष कुमार, बिल्लू यादव, प्रशांत गोलू अर्पित, कमलेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता ओमपाल यादव ,हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले प्रशांत चौरसिया चंचल गुप्ता राजेंद्र दिवाकर , गोपाल गुप्ता मुकेश शाक्य दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार ,अजय कुमार अनुभव यादव आदि लोग सहयोग करते हुए देखे गये एवं सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता