फोटो- क्रेन द्वारा एक दूसरे में फंसे वाहनों को हटाया गया
अजीतमल।नेशनल हाईवे पर धुएं का गुबार होने से निकलने वाले वाहनों को परेशानी का करना पड़ा, जहां एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने से पीछे आ रहे तीन वाहन कुछ ही सेकंड में क्रमशा एक दूसरे से टकरा गए सड़क दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
शुक्रवार की सुबह अजीतमल कोतवाली के अंतर्गत भीखेपुर ओवरब्रिज के समीप हाईवे के किनारे कच्चा कोयला बनाने वाली भट्टी का का धुआं नेशनल हाईवे से निकलने वाले वाहनों के लिए परेशानी का कारण बन गया धुएं के कारण वहां से निकलने वाले वाहनों के चालकों को धीमी गति से अपने-अपने वाहनों को निकालना पड़ा तभी एक ट्रक चालक द्वारा धुएं के चलते अचानक ब्रेक लेने से उसके पीछे आ रहे तीन अन्य वाहन क्रमशा एक दूसरे से टकराते चले गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, एक साथ चार वाहन टकराने की जानकारी पर अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा के निर्देशन में एक दूसरे में फंसे वाहनों को क्रेन की मदद से अलग कराया गया और यातायात सुचारु रुप से चालू कराया गया, घटना को लेकर ट्रक चालक राम सुखवीर ने बताया कि वह पंजाब से मौसमी लेकर झारखंड जा रहा था। हाइवे पर कोयले की भट्टी से निकला धुंआ आ गया। जिस कारण कुछ दिखाई नही दिया और एमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। घटना के बाद वाहन चालकों ने कोतवाली अजीतमल पहुंचकर पुलिस को घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई के लिए सूचना दी।
*योगेंद्र गुप्ता