Saturday , November 23 2024

तालाब से निकले नाले की सफाई न होने से ओबर पानी के चलते सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित भरथना।इटावा- ग्राम पंचायत एलपी गढवाना मैं नाला सफाई ना होने के कारण सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न पड़ी हुई हैं, जहां ग्राम पंचायत गढवाना के ग्राम एलपी से सटा हुआ एक तालाब है जिस तालाब का पानी ग्राम एलपी विकास खण्ड अछल्दा औरैया से होता हुआ विकासखंड भरथना इटावा के ग्राम पंचायत मल्हौसी होता हुआ सेंगर नदी में जाता है, जो नाला बरसों से सफाई ना होने के कारण बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है, और आसपास के सभी गांव का पानी उस तालाब में एकत्रित होता है, जिससे तालाब से सटी हुई सैकड़ों बीघा जमीन में धान की फसल खेतों में सड़ गई है, और अभी तक खेतों में पानी भरा हुआ है।

जिससे फसल की बुवाई भी नहीं हो पाई ग्रामीणों द्वारा कई बार जनपद औरैया जनपद इटावा में शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन गांव इटावा औरैया की सीमा से सटे होने के कारण कोई भी इस जमीन में बने नाले की सफाई नहीं कराना चाहता जिससे सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न पड़ी हुई है, ग्रामीण किसान मेहनत मजदूरी करने को विवश हैं और उनकी स्वयं की भूमि पानी भरे होने के कारण खाली पड़ी हुई है।

एक तरफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य सम्मान निधि उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों की फ्रेम की भूमि जलमग्न पड़ी हुई है।

जहां किसानों को फसल बोलने में भी भारी परेशानी हो रही है बताया जा रहा है कि यह तालाब लगभग 10 से 15 फीट गहरा है जिसमें जलकुंभी पुरे में फैली हुई है, कई बार गोवंश उसमें गिर जाने के कारण उसमें गोवंश की मौत तक हो चुकी है और ग्रामीणों के जानवर भी उसमें कई बार फस चुके हैं ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह तालाब कुछ लोगों की निजी भूमि पर बने हुए हैं, और उसकी जल निकासी का प्रबंध हमारे द्वारा नहीं कराया जा सकता दूसरी तरफ बरसों पहले बनाए गए नाला निर्माण जिसकी चौड़ाई लगभग ढाई मीटर बताई जा रही है दोबारा उसकी सफाई ना होने के कारण इस तालाब में यह समस्या बरसों से चली आ रही है कोई भी विभागीय व्यक्ति इस समस्या को सुनने को तैयार नहीं है।