Friday , November 22 2024

Gold Price Weekly: इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में दिखी तेज़ी, देखें ताज़ा भाव

स सप्ताह भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. गोल्ड के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 20 जनवरी को सोना 56,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 13 जनवरी को गोल्ड का भाव  56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं.

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 56,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. मंगलवार को कीमतें बढ़कर 56,825 रुपये पर पहुंच गईं. कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और ये 56,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. गुरुवार को रेट 56,642 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. इसके अनुसार, इस सप्ताह सोने की कीमतों में 754 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.