फोटो : प्रशांत फाउंडेशन के लोग एक गरीब को कंबल ओढ़ाते हुए
जसवंतनगर (इटावा)। ठंड के मद्देनजर प्रशांत फाउंडेशन द्वारा महाअभियान के तहत गरीबों,असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबलों, स्वेटरों एवं गरम वस्त्रों का वितरण किया गया है।
फाउंडेशन का एक ही लक्ष्य है एक ही ध्येय और नारा है कि हमने ठाना है हर गरीब को सर्दी से बचाना है। संरक्षक मान सिंह यादव और संस्थापक डाॅ.रिपुदमन सिंह द्वारा शुरू किये गए जन-कल्याणकारी अभियान की सराहना हो रही है। इस अभियान में जो भी समाजसेवी लोग सम्मिलित होना चाहें और गरीबों की मदद करना चाहें फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं। फाउंडेशन ने जसवंत नगर रेलवे-स्टेशन, जसवंत नगर बस स्टैंड और हाईवे के आस-पास व झुग्गी झोपड़ियों में कंबलों और गरम वस्त्रों का वितरण किया गया । वितरण के दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक संस्थापक के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डाॅ.हेमन्त यादव , अजय यादव, सुमित यादव, नितिन यादव, सुरेंद्र कुमार व विमलेश यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता