जसवंतनगर (इटावा)। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसवंतनगर द्वारा इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं का निशुल्क विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत 11 वर्षों से भाविप संस्कार शाखा इस तरह के आयोजन करके हर वर्ष 21 कन्याओं का विवाह करवाती रही है। इस वर्ष के 12 वें आयोजन के बारे में जानकारी देते शाखा के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता,सचिव जवाहर लाल शाक्य, प्रांतीय पदाधिकारी हरिमोहन राजपूत ने बताया है कि निशुल्क विवाह के इस आयोजन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
पंजीकरण के लिए लोग पवन गुप्ता डालडा वाले मो.9412572101 रत्नेश इलेक्ट्रॉनिक्स मो.992787872607, मनोज गुप्ता खाद वाले मो.9412572961और श्री राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल मो.9760727214 पर बनाए गए पंजीकरण काउंटर से संपर्क कर फार्म प्राप्त कर सकते हैं । वही पंजीकरण भी करा सकते हैं।
बताया गया है कि हर वर्ष की तरह शाखा सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को सभी घरेलू आवश्यक सामान दहेज में निशुल्क प्रदान करेगी।
*वेदव्रत गुप्ता