Sunday , October 27 2024

गाँव की मूल समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी इटावा से मिले डॉ सूर्य कांत 

इटावा । जनपद इटावा के निवासी, लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सुप्रसिद्ध चिकित्सक संस्था ओशन अध्यक्ष डॉ सूर्य कांत ने अपने पैतृक गाँव बम्हनीपुर

की समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय से मुलाकात की। डॉ सूर्य कांत ने व्यक्तिगत मुलाकात में अपने पैतृक ग्राम बम्हनीपुर की 22 प्रमुख समस्याओं जिनमे गांव में इंटरलॉकिंग,हैंडपंप रीबोर,खेलकूद मैदान, पुस्तकालय, अमृत सरोवर,अंत्येष्टि स्थल,पानी की टंकी बनवाने के साथ केयर टेकर के मानदेय इत्यादि शामिल थी पर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की व उन्हें विस्तार से अवगत भी कराया । जिलाधिकारी ने भी उनकी मांगों को संज्ञान लेकर गांव के समग्र विकास और आदर्श गांव बनाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि, कभी इटावा जनपद में ही पले बढ़े व शिव नारायण इंटर कालेज एवम के के महाविद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र रहे डॉ सूर्य कांत का अपने गांव और जनपद इटावा से लगाव आज भी बराबर कायम है। उन्होंने कहा कि,यह मेरा सपना भी है कि जिस गांव की मिट्टी में मैने जन्म लिया उस गांव के विकास के लिए मैं कुछ भी कार्य कर सकूं तो यह मेरा सौभाग्य ही होगा। उन्होंने कहा कि,मैं चाहता हूं कि मेरा गांव भविष्य में एक आदर्श गांव के रूप में पहचाना जाए। विदित हो कि,ग्राम बम्हनीपुर को आदर्श ग्राम घोषित कराने के विषय को लेकर डॉ सूर्य कांत पूर्व में भी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात कर चुके है। आज की इस मुलाकात में उनके साथ ग्राम प्रधान शिवा तिवारी के प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी भी मौजूद रहे।