Thursday , October 31 2024

पत्नी व दो मासूम बच्चो की हत्या कर शव तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत लिया

अनिल  गुप्ता ऊसराहार

पत्नी व दो मासूम बच्चो की हत्या कर शव तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत मे ले लिय है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला के सर मे गंभीर चोटे आने से महिला की हत्या करने की कडी भी मजबूत हो गई है

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुजानपुरा गांव मे गुरूवार को योगेश यादव की पत्नी पवनेस कुमारी व उसके मासूम बच्चे खुशी व दीपांसु के शव तालाब में तैरते हुए मिले थे पवनेस के पति ने आत्महत्या तो पवनेस के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था देर शाम पवनेस के पति योगेश व अज्ञात साथियो के विरूद्ध हत्या व साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस ने पवनेस के पति योगेश को हिरासत में ले लिया है एसएसपी डाक्टर ब्रजेश सिंह ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी  को भी लगाया है देर रात एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने गांव मे पहुचकर जानकारी जुटाई शुक्रवार को भी क्षेत्राधिकारी भरथना बिजय सिंह थानाध्यक्ष तेजसिंह व एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने योगेश से पूछताछ की थानाध्यक्ष तेजसिंह ने

शीघ्र ही घटना को खोलने का आश्वासन दिया है वही पुलिस भी अब कई बिंदुओं पर जांच मे जुटी हैं साथ ही हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने मे लगी है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस  भी हत्या होने से इंकार नहीं कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पवनेस कुमारी के सर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोटे आई है सर की एक हड्डी तक टूटी पाई गई है सर के पीछे हिस्से पर चोट आने के बाद आत्महत्या कम और हत्या ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि आत्महत्या मे आगे हिस्से मे चोटे आती है लेकिन पिछले हिस्से मे चोट आने से पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच कर रही है साथ ही मोवायल फोन पर कंहा कंहा बात हुई है इसकी भी सीडीआर खंगाली जा रही है वही बच्चो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत पानी मे डूबने से हुई पाई गई है इस तरह मां और बच्चो की अलग अलग पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है

क्षेत्राधिकारी बिजय सिंह ने बताया योगेश से पूछताछ के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है शीघ्र ही खुलासा हो जाएगा

ऊसराहार

पवनेस को वहन के घर पर मारने के लिए दौडा था योगेश

पवनेस 3 सितंबर को अपने वहन के ससुर की तेहरवी मे गई थी अगले दिन उसकी तीसरी वहन उसे अपने साथ सौरिख क्षेत्र के ऊमरहार अपने घर ले गई तो योगेश उसे लेने ऊमरहार पहुच गया पवनेस के मायके बालो के अनुसार पवनेस ने एक दो दिन में आने की बात कह दी तो योगेश उसे लाठी लेकर मारने दौडा बाद मे योगेश घर वापस लौट आया अगले दिन पवनेस भी सुजानपुरा वापस आ गई लेकिन दोनो लोगो मे बोलचाल नही हुई सात सिंतवर को योगेश अपने दोनो बच्चो को लेकर अपने वहनोई के घर चौबिया क्षेत्र में गया तो पत्नी का मोवायल भी साथ ले गया शाम को बच्चो को लेकर वापस आ गया आठ सिंतवर की शाम को पवनेस के शौच जाने के दौरान गायब होने की बात योगेश कह रहा हैं जबकि पवनेस का भाई आठ सिंतबर की शाम को ही अपनी वहन की योगेश व अज्ञात साथियो के द्वारा हत्या कर शव को तालाब में फेकने की बात कह रहा हैं

ऊसराहार

शाम साढे सात बजे के बाद पवनेस का मोवायल ऐक्टिव नही हुआ है

घटना स्थल व योगेश के घर पर भी पवनेस का मोवायल वरामद नही हुआ है पुलिस ने जो पवनेस की सीडीआर निकाली है उसमे बुधवार की शाम साढे सात बजे के बाद मोवायल ऐक्टिव नही हुआ है उससे पहले मोवायल चालू रहा है हालांकि शाम चार बजे के बाद जो भी काल आई है उसमे किसी से भी बहुत ज्यादा बात नही हुई है लेकिन जिनसे बात हुई है पुलिस अब उनसे भी पूछताछ कर रही है एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने शुक्रवार को फिर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया योगेश के मकान को भी देखा और लोगो से पूछताछ की