फोटो: दीप प्रज्वलन कर नेत्र शिविर का उद्घाटन करते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा एम एमआर्य एवं नेत्रों की जांच करते नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ
जसवंतनगर (इटावा)। यहां के रामलीला मैदान स्थित पंचवटी में रविवार को लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया ,जिसमें इटावा के श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, राहत पुर इटावा द्वारा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम भेजकर लोगों के नेत्रों की जांच की गई।
6 घंटे तक चले इस नेत्र शिविर में 417 मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच कराई, जिनमें से 105 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। इनके ऑपरेशन बिलकुल मुफ्त किए जाएंगे।
इस निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा डॉक्टर एम एम आर्य द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर रजत पांडे औषधि अधिकारी, रिजवान अहमद अध्यक्ष कर्मचारी एसोसिएशन जनपद इटावा, सुधीर शुक्ला बबलू आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने के अलावा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रजलन कर शिविर की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि का स्वागत लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सचिव विनय पांडे, कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता, संयोजक लविन गुप्ता, विवेक गुप्ता एवं ऋषि दीप गुप्ता ने किया।
शिविर में डा. आर एस शुक्ला, डा. आर के एस भदौरिया, डा. दीप्ति जोशी, डा. प्रभाकर कटियार ने मरीजों की बारीकी से जांच की।
आदर्श राजौरे , अवधेश पचौरी, शिवेंद्र यादव, शिचा शर्मा आदि सहयोगी स्टाफ के रूप में मौजूद था।
श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय इटावा के संचालक मंडल राजेंद्र कुमार दीक्षित, घनश्याम तिवारी, महेश चंद्र तिवारी, विनोद त्रिपाठी, आचार्य महेश तिवारी आदि ने इस अवसर पर व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
लायंस क्लब जसवंत नगर के सदस्यगण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, विनोद सिंह यादव, ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर ,राजीव कुमार गुप्ता बबलू, शांतनु कुमार गुप्ता, संजीव पाठक, अतुल गुप्ता, र अभिषेक गंगलास, अतुल बजाज, सत्य प्रकाश गुप्ता, सचिन गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रयोजन रामलीला समिति जसवंतनगर द्वारा किया गया।
*वेदव्रत गुप्ता