जसवंतनगर(इटावा)। नगर की केला गमा देवी मंदिर के सामने एक विवादित जमीन पर लगे कटीले तारो को जबरन हटाने के आरोप पुलिस ने एक व्यक्ति को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया है।
इस जमीन पर दो पक्षों के विवाद विवाद के चलते उप जिलाधिकारी जसवंतनगर में इस जमीन के जगह पर नुकीले कांटेदार तार लगवाकर जगह को कुर्क किया था।
अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त जमीन को 3 महीने पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा विवादित होने पर कुर्क कर तारो से वेरिकेटिंग कर दी गई थी तथा जमीन को नगर पालिका परिषद के सुपुर्द कर दिया गया था ।
रविवार दोपहर कस्बे के कटरा पुख्ता निवासी राजकमल गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने तारो की वेरिकेटिंग को हटाने की कोशिश की, जिसकी सूचना जिलाप्रशासन को दी गई। मोके पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी, कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुचे और रामकमल गुप्ता को गिरफ्तार कर शान्तिभंग में चालान कर न्यायालय भेजा है।
*वेदव्रत गुप्ता