फोटो- पीस कमेटी की बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह
अजीतमल। रविवार को कोतवाली में गणतंत्र दिवस एव बसंत पंचमी आदि त्योहारों के चलते पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें पहुचे क्षेत्र के लोगो से शांति एव सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने एव शांति व्यस्था कायम रखने की अपील की गई तथा वही प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने बाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
पीस कमेटी की वैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने लोगो से गणतंत्र दिवस एव बसंत पंचमी आदि त्योहार सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाये कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि आगामी बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर लॉ ईन ऑर्डर और सुरक्षा व्यवस्था को नजर मे रखते हुए पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई है सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार शांति व्यवस्था बिगड़ने की सूचना अगर हो तो उन्हें संज्ञान में लाया जाए जिसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने लोगो से अपील की है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे सीधा संपर्क किया जा सकता है समस्या का निराकरण किया जाएगा। वैठक में ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे पूर्व चेयरमैन राम दर्शन कठेरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल , रवि वर्मा, अनिल गुप्ता , आसाराम राजपूत, सभासद जनरल सिंह बाबा गोपाल दास, क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के प्रधान नगर के व्यापारी और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
*योगेंद्र गुप्ता