Sunday , October 27 2024

शरद यादव के निधन पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित भरथना

इटावा इकदिल – विरारी गाँव में आज भरथना के समाजवादी पार्टी के विधायक राघवेंद्र गौतम ने समाजवादी पार्टी के मशीहा शरद यादव के निधन पर पुष्प अर्पित किए, आगरा मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश के महान समाजवादी नेता मसीहा आदरणीय शरद यादव जी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया ।

जैसा कि विदित है दिनांक 12 जनवरी 23 को दलित पिछड़ा वंचित शोषित गरीब किसान मजदूर मजलूम के मसीहा आदरणीय शरद यादव जी का गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के उपरांत निधन हो गया था । लगभग पिछले दो वर्षों से शरद यादव अस्वस्थ चल रहे थे दिनांक 12 जनवरी को शरद यादव ने लगभग 74 वर्ष की अवस्था में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली शरद यादव ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन के लगभग पचास साल में दलित पिछड़े गरीब किसान मजदूर वंचित शोषित मजलूम के हित की आवाज उठाई और वंचितों के हित में ही काम किए, आदरणीय शरद यादव छात्र राजनीति से देश की राजनीति में आए और जबलपुर महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष से सीधे चुनाव में उतरे सन 1974 में लगभग 25 वर्ष की अवस्था में पहली बार जबरपुर से सांसद बने व लोकनायक प्रकाश नारायण के आंदोलन में बढ़चढ़ कर सक्रिय भूमिका निभाई, कांग्रेस की इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन के सक्रिय व प्रखर वक्ता होने के कारण डी आई आर, मीसा में गिरफ्तार हो पूरे साढ़े चार साल जेल में भी बिताए और फिर सक्रिय राजनीति कर मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश व बिहार से तीन राज्यों से सांसद रहने के साथ-साथ देश की राजनीति में सक्रिय योगदान दिया ।

आदरणीय शरद यादव सात बार लोकसभा सांसद, चार बार राज्यसभा के लिए चुने गए कई बार मंत्री रहे, जनता दल की विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार में पिछड़ों के हित में मंडल कमीशन को लागू करवाकर पिछड़ों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई , जिसका लाभ देश के लाखो करोड़ों पिछड़ों ने आज तक उठाया है और आज भी लाभ उठा रहे है ।

किसानों, मजदूरों, गरीबों, अल्पसंख्यकों, महिलाओ के हित मे मजबूत पक्ष रखते हुए संसद में अनेकों बार आवाज उठाई और काम भी करवाए अटल बिहारी वाजपेई सरकार सहित अन्य कई सरकारों में सरकार में रहकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए, आदरणीय शरद यादव ने अपने पचास साल के राजनीतिक जीवन में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ तीन बार संसद से इस्तीफा भी दिया, और फिर निर्वाचित होकर संसद में पहुंचे आदरणीय शरद यादव ने अपने पचास वर्ष के राजनीतिक जीवन में भ्रष्टचार मुक्त बेदाग चरित्र अपनाते हुए विनम्रता शालीनता सादगी के साथ उत्कृष्ट व आदर्श सांसद का खिताब भी संसद से प्राप्त किया, और आगामी सांसदों के लिए एक अनुकरणीय मिसाल पेश की, आज पूरा देश उनकी कमी महसूस कर रहा है और देश की समाजवादी राजनीति को एक बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है ।

इस कार्यक्रम के सयोंजक दीपक नागर, भरथना सपा विधायक राघवेंद्र गौतम, ज्योति मौर्या प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जनता दल, जगवीर मौर्या जिलाध्यक्ष आगरा, राष्ट्रीय जनता दल आगरा,उमेश राजपूत उर्फ़ डुल्ले, सपा नगर अध्यक्ष,फरियाद भारती जिला पंचायत सदस्य, मिथलेश साक्य, राहुल दिवाकर, सूरज भारतीय, कमल सर, कुलदीप राजपूत, रामबहादुर सिंह, विष्णु राठौर पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे ।