घनश्याम शर्मा। ताखा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गंगे स्थित प्राथमिक विद्यालय में समय से शिक्षकों के न पहुंचने के कारण छात्रों को आधा घंटे तक इंतजार करना पडा़, वहीं अभिभावकों ने शिक्षकों की लापरवाही पर रोष जताया है और कार्रवाई की मांग की है।
गुस्साए अभिभावकों ने कहा कि सरकार से अच्छा वेतन मिलने के बाद भी बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बरती जा रही है, जो काफी गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिक्षकों के स्कूलों में अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। जिससे शिक्षकों की असलियत सामने आ सके। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल का समय नौ बजे का है, लेकिन स्कूल में शिक्षक साढ़े 9 बजे तक पहुंच रहे है और विद्यालय सुबह बच्चे खोलते है। जिसको देखकर लगता है कि कहीं न कहीं सिस्टम में लापरवाही के कारण शिक्षक समय से स्कूलों में उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं।
बीईओ ताखा बीरेन्द्र पटेल ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली, शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।