Sunday , October 27 2024

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता

घनश्याम शर्मा।ताखा (ऊसराहार)। भारत सरकार से अनुमोदित और समग्र शिक्षा के तत्वाधान में ” स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी “के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद इटावा के ताखा विकास खंड के मामन, कुदरेलऔर सरसईनावर में इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने इस कार्यक्रम के विषय में बताया कि जनपद के समस्त विकास खंडों में प्रति विकास खंड 5 से 6 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन प्रतिदिन दो स्थानों पर किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा कानपुर की “श्रीमंत आस्था सेवा संस्थान” नामक संस्था का चयन जनपद में इन नाटकों के प्रदर्शन के लिए किया गया है उक्त संस्था द्वारा जनपद में 18 जनवरी से 12 फरवरी तक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे “बुनियाद”,”शिक्षा धन” तथा “आशा किरण” जैसे नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा तथा समग्र शिक्षा की योजनाओं पर “निपुण भारत”, “ऑपरेशन कायाकल्प”, “डी बी टी”, “बालिका शिक्षा”, “शारदा” और “समर्थ एप” के प्रति प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता इन नाटकों का मुख्य उद्देश्य है। विकास खंड ताखा से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री अनमोल कुशवाह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को इन कार्यक्रमों के लिए नोडल नामित किया गया है जिनके द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ ए आर पी अनमोल कुशवाह भी उपस्थित रहे।