फ़ोटो:, ग्राम फुलरई में गौशाला का निरीक्षण करती खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा
जसवंतनगर(इटावा)। प्रदेश स्तर के अधिकारियों द्वारा गौशालाओं के औचक निरीक्षण से सतर्क हुए स्थानीय अधिकारियों ने अब गौशालाओं पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।
खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर प्रतिभा शर्मा इसी के तहत यहां के ग्राम फुलरई की गौशाला का निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंच गईं। वहां की अव्यवस्थाएं देख लाल-ताव हुईं और ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव के पेच कसते हुए उन्हे दुरुस्तगी के निर्देश दिए। गोशाला में 27 गोवंश उन्हे मौजूद मिले।
दोपहर को जब वह वहां पहुंची तो वहां मालूम पड़ा कि पाइपों के नीचे से गोवंशो के बच्चे निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं। किसानों की फसलें चौपट करते हैं ।
उन्होंने पाइपों पर जाली लगाने, छोटे गोवंशो के लिए बनी नादे बहुत ऊंची देख उनका प्लेटफार्म छोटा बनाने के निर्देश दिए । प्रधान वीर सिंह तथा पंचायत सचिव पिंकी यादव को निर्देश दिए कि गौशाला के इर्द-गिर्द जो आवारा पशु घूम रहे हैं, उनको गौशाला में लाऐं। गौशाला की खराव पड़ी लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
*वेदव्रत गुप्ता