Monday , November 25 2024

पुलिस की वर्दी पहन कर हाईवे पर घूमते फर्जी दरोगा जी गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज 

फोटो- अजीतमल कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में फर्जी दरोगा जी

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर पुलिस की वर्दी पहनकर हाईवे पर घूमते हुए एक फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया

मंगलवार को कोतवाली प्रभरी शशि भूषण मिश्रा के निर्देशन में अनन्तराम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरिकेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थेतभी हाईवे के किनारे मौहारी पुल के पास पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को देख उसे रुकने के लिए कहा गया पुलिस को देखकर वह नहीं रुका तो शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया पकड़े हुए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम रविकान्त दुबे पुत्र पशुपति नाथ निवासी मुड़ैना थाना अजीतमल जिला औरैया बताया। पुलिस वर्दी पहने पकड़े गए युवक ने पुलिस संबंधी किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपने पास नहीं दिखाएं ,कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि दरोगा की बर्दी पहने हुये एक व्यक्ति गिरप्तार हुआ है जो कोतवाली क्षेत्र के मुडेना रूप शाह गांव का रहने वाला है जांच में पता चला उक्त युवक अक्सर ढाबो आदि पर अपना रौब जमाकर लोगो को ठगता है आरोपी के खिलाफ धारा 171 सरकारी वर्दी पहनने का अपराध करने का मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया है।

 *योगेंद्र गुप्ता