Thursday , October 31 2024

विकासखंड किशनी की ग्रामसभा हिरौली में चकरोड पर ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटबाया

नवीन पांडेय
कुसमरा। विकासखंड किशनी की ग्रामसभा हिरौली में चकरोड पर ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटबाक चकरोड डलबाया।
शुक्रवार की सुबह चकरोड पर अवैध अतिक्रमण की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर उपजिलाधिकारी अनूप कुमार व तहसीलदार आनंद सिंह पुलिस बल के साथ गांव हिरौली पहुंचे और राजस्व कर्मियों के द्वारा चकरोड की नापजोख कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद शाक्य को मिट्टी डलवाने को निर्देशित किया। इस मौके पर कानूनगो मयंक गोयल, लेखपाल दिनेश राठौर, अरविंद सिसौदिया, जवाहरलाल, सौदान सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय। कुसमरा के हिरौली में चकरोड की नापजोख कराते एसडीएम अनूप कुमार