Sunday , October 27 2024

मनरेगा के तहत काम करने वाली मेटों ने धरना दिया, ज्ञापन सौंपा

फ़ोटो: बस स्टैंड चौराहे पर धरना प्रदर्शन करती महिला मेट

जसवंतनगर(इटावा)। मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं के संगठन “महिला मेट ग्रामीण विकास समिति” ने बुधवार को 5 सूत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी ज्योतिषना बंधु को सौंपाया।

यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित था, जिसमें नियमित रूप से मासिक मानदेय सहित ब्लॉक कर्मी घोषित कर उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की गई।

प्रदेश संयोजक पंकज मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 2 सैकड़ा महिला मेट बस स्टैंड चौराहे पर एकत्रित हो नारेबाजी करती हुई तहसील पहुची तथा वहां धरना प्रदर्शन किया।

ज्ञापन सौंपते माग की कि प्रदेश की समस्त महिला मेटो का चयन शासनादेश के क्रम में मनरेगा योजना के अंतर्गत हुआ था। उनकी मांग थी, अब नई नियुक्ति न की जाए तथा महिलामेट के हस्ताक्षर के बिना मास्टररोल पास न किया जाए। इसके अलावा समस्त महिला मेटो को ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टैगिंग का संपूर्ण अधिकार देकर शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। आकस्मिक दुर्घटना घटित होने पर 25 लाख रुपए तत्काल सहायता धनराशि व बीमा फंड बोनस शासन द्वारा दिया जाए। ज्ञापन देने के दौरान इटावा जिला के सभी ब्लाको की महिलाएं शामिल रही।

*वेदव्रत गुप्ता