फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन समारोह में सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव फीता काटते तथा स्वागत करते प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव
जसवंतनगर (इटावा)। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट एंड गाइड के तीसरे सोपान (चरण) के पांच दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लोमहर्षक प्रदर्शनों के साथ हो गया।
समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी 112 छात्र छात्राओं के बनाए गए चार दलों ने स्काउट एंड गाइड द्वारा विषम परिस्थितियों में बनने वाले टेंट तथा बिना बर्तन के भोजन बनाने का प्रदर्शन किया, जिन्हें देख मुख्य अतिथि समेत मौजूद लोग दंग रह गए।
पांच दिवसीय इस स्काउट/ गाइड शिविर का समापन करने मुख्य अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव के अलावा स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव रविंद्र कुमार आदि उपस्थित हुए थे।
तृतीय शिविर के संचालक जिला मुख्य आयुक्त(कमिश्नर) और हिंदू विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ मुख्य अतिथि मुकेश यादव ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। बाकायदा स्काउट ध्वज और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि डॉ मुकेश यादव ने इस मौके पर बोलते कहा कि स्काउट्स एंड गाइड के वालियंटर्स की सेवाएं आपदाओं और विषम परिस्थितियों में बड़ी ही मददगार होती हैं ।भूकंप ,बाढ़ आदि में यह जाकर लोगों को बहुत राहत देते है। इनकी अन्य सेवाएं भी देशवासियों के लिए यादगार बनी है। प्रशिक्षण पाकर यह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी सक्षम हैं। हमें खुशी है कि उन्हें अपने तीसरे सोपान का प्रशिक्षण जिले के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज हिंदू विद्यालय में प्राप्त हुआ है। कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद यादव और सचिव रविद्र कुमार ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक का अभिनंदन और स्वागत किया।
23 जनवरी से शुरू 5 दिनों के इस शिविर में 28- 28 लड़कियों के दो दलों और इतने ही लड़कों के दलों ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मेजवान कालेज हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के अलावा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ, बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई, श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरायिन के दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रशिक्षक के रूप में स्काउट/गाइड के कमलेश कांत, शशि प्रभा और विपिन मिश्रा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव,हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के पीटीआई कौशलेंद्र सिंह के अलावा वंदना चौधरी ज्योत्सना, दलवीर सिंह कृष्णकांत, राम प्रबल ,डॉक्टर अनिल पोरवाल ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता