इटावा। घनश्याम शर्मा। इटावा पुलिस द्वारा भूतपूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर से चोरी करने वाले 02 विधि विरूद्व किशोर सहित कुल 04 चोरों को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार।*
*जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा भूतपूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर से चोरी करने वाले 02 विधि विरूद्व किशोर सहित कुल 04 चोरों को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 21.01.2023 को प्रार्थी/ वादी राहुल कुंदेशिया पुत्र उमेश चन्द्र कुंदेशिया द्वारा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 16.01.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा इंदिरा आवास कालोनी आईटीआई चौराहे के पास स्थित मेरे आवास से इलैक्ट्रोनिक सामान एवं लगभग 60-70 किलो पुस्तैनी पीतल के बर्तन चोरी कर लिये गये है । प्रार्थी/ वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों की गिरफ्तारी कर माल के बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी से पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-* उक्त के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें दिनांक 26/27.01.2023 की रात्रि को थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस विजयनगर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ दिन पहले पूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर में जो चोरी हुई थी उससे संबंधित 03 व्यक्ति चोरी के सामान को बेचने फिराक में कोकपुरा पुल के नीचे खडे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा कोकपुरा पुल के नीचे से 03 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड लिया गया ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए उनसे बरामद सामान के संबध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 16.01.2023 को पूर्व सांसद के निजी सलाहकार राहुल कुंदेशिया के घर से यह सामान चोरी किया गया था तथा इसमें से कुछ सामान हमने मो0 दिलसाद निवासी ऊर्दू मौहल्ला थाना कोतवाली की कबाडे की दुकान पर बेच दिया गया था । जिसे अभियुक्तों की निशांदेही पर थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा दिलसाद की कबाडे की दुकान से बरामद करते हुए कबाड़ी मो0 दिलसाद को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर पंजीकृत अभियोग 24/2023 धारा 457,380 भादवि में धारा 411,414 की बढोत्तरी की गइ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- छोटू उर्फ अर्जुन पुत्र महिपाल सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी उम्र 19 वर्ष ।
2- शिव कुमार पुत्र बंटी निवासी कोकपूरा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी उम्र 16 वर्ष ।
3- रोहित पुत्र बबलू निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी उम्र 14 वर्ष ।
4- मोहम्मद दिलशाद पुत्र शकील निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली उम्र 30 वर्ष ।
*बरामदगीः-*
1. 02 बड़े थाल पीतल
2. 01 टंकी मय ढक्कन पीतल
3. 02 थाली पीतल
4. 04 प्लेट बड़ी पीतल
5. 02 गिलास पीतल
6. 01 डीवीआर
7. 01 परात पीतल
8. 02 लोटा पीतल
9. 01कटोरदान मय ढक्कन पीतल
*आपराधिक इतिहास-*
अभियुक्त छोटू उर्फ अर्जुन
*1.* मु0अ0सं0 97/22 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
*पुलिस टीमः-* उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष फ्रैण्ड्स कालोनी, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, का0 रवि देव, का0 इकलेश, का0 योगेश।