इटावा/भरथना।संदीप पाल। इटावा-फफूंद मेमू पैसेंजर विशेष ट्रेन में सवार सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत व्यापारियों,संभ्रांतजनो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर आभार जताया। सांसद ने कोरोना काल मे बंद हुई ट्रेनों को जल्द चलाए जाने का आश्वासन दिया।
भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शनिवार की दोपहर करीब सवा एक बजे इटावा-फफूंद मेमू पैसेंजर विशेष ट्रेन के पहुचते ही उसमें सवार सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत आदि का पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं आदि ने पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सांसद श्री कठेरिया ने बताया कि मेमू पैसेंजर ट्रेन के चलने से गरीब,गांव के लोग सस्ता किराया देकर सफर कर सकेंगे।कोरोना काल मे बंद हुई मुरी,महानंदा व संगम एक्सप्रेस का भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव पुनः बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही भरथना स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। उन्हें ट्रेनों के ठहराव के लिए व्यापारियों व नगरवासियों द्वारा ज्ञापन पत्र भी सौपा गया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, सभासद हरिओम दुबे,डॉ धर्मेंद्र कुशवाह, श्यामजी पोरवाल नेक्से,देवाशीष चौहान,निशांत पोरवाल एड0,सुशील पोरवाल नानू,नवनीत गुप्ता,ओम प्रताप सिंह बंटू गौर, प्रह्लाद यादव आदि मौजूद रहे।