उन्नाव : एनसीसी कैडेट्स ने आज जिलाधिकारी उन्नाव के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला जिसमे सभी एनसीसी कैडेट्स ने ज्ञापन लेकर मांग की, कि सेना भर्ती में अवसर तलाश रहे युवा 2 वर्षो से इंतजार कर रहे हैं करीब सात लाख युवा इससे प्रभावित हो रहे हैं । लगातार दूसरे वर्ष लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी सेना भर्ती कार्यालय की भर्तियां स्थगित है । पिछले 18 महीने से 6 सेना भर्ती मुख्यालय की 10 भर्ती रैलियां प्रस्तावित की गई थी जिनमें से पिछले वर्ष एकमात्र आगरा भर्ती हुई थी जिसमे लिखित परीक्षा भी नही हुई । एनसीसी कैडेट्स ने सवाल उठाया कि चुनाव, जन आशीर्वाद रैलियां, सभी पार्टी सम्मेलन , स्पोर्ट्स व रिलेशन भर्ती हो रही है तो सेना भर्ती की खुली रैली क्यों नही आयोजित की जाती । सभी सेना भर्ती देख रहे युवाओं और आर्मी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि दिसंबर 2021 तक भर्ती कराई जाय और सरकार सभी युवाओं को 2 वर्ष की भर्ती उम्र सीमा की छूट दी जाए जिससे लाखो युवाओं का सेना में भर्ती होने और देश सेवा करने का सपना साकार हो ।
एनसीसी कैडेट्स मोहित शुक्ला सहित अभिषेक यादव , गौतम कुशवाह लोकेश, संदीप, सरवन कुमार ,अर्जून, अनीश कुमार ,मनीष , अंकित, शिव कुमार सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे ।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददात