Friday , November 22 2024

निर्मला सीतारमण आज सत्र 2023-24 का बजट करेंगी पेश, रेलवे को मिलेंगी कई सौगातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रही हैं। अन्य क्षेत्रों की तरह रेलवे को भी मौजूदा सरकार के अंतिम पूर्णकालिक बजट से काफी उम्मीदें है।
वित्त मंत्री इस बार रेलवे बजट में 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं। बजट पूर्व हुई बैठक में रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय बजट एलोकेशन में 25-30 फीसदी अधिक फंड देने की मांग की है। ऐसे में इस बार सरकार रेल मंत्रालय को बजट में करीब 2 ट्रिलियन रुपये का फंड दे सकती है।जानकारों की मानें तो वित्त मंत्री रेलवे के बुनियादी ढांचे विकास के साथ यात्री सुविधाओं को लेकर कई बड़े एलान कर सकती हैं। बजट में वित्त मंत्री 400 से 500 वंदे भारत ट्रेन, 4000 नए ऑटोमोबाइल कैरियर कोच, 58000 वैगन ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है।

वित्त मंत्री इस साल बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट अलॉट कर सकती हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री उन्हें टिकट किराए में फिर से छूट दे सकती हैं।  बजट में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बजट बढ़ाने की घोषणा भी की जा सकती है।