ऑस्ट्रेलियन ओपन के डायरेक्टर क्रेग टिली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. नोवाक जोकोविच ने गहरी हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था.
बता दें कि जोकोविच ने ही इस बार का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने बीते रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिटसिपास को शिकस्त देकर रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीता.
टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिली ने SEN स्पोर्ट्सडे के साथ बातचीत में कहा, ‘मैंने देखा था. उनकी हैमस्ट्रिंग 3 सेमी तक फटी हुई थी. मैंने स्कैन देखा था. डॉक्टर्स आपको यह सच बताएंगे. ‘
क्रेग टिली ने कहा, ‘जिस प्रोफेशनल तरीके से उन्होंने इस परेशानी को मैनेज किया है, यह लाजवाब है. वह जो भी करते हैं, उसमें बेहद फोकस रखते हैं. हर दिन के हर मिनट वह ऐसे ही एकाग्र रहते हैं.न ही वह मानसिक रूप से कभी टूटते हैं.’
जोकोविच ने बीते रविवार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का टाइटल जीता था. यह उनके करियर का 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन था. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल (22) की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. संभवतः अगले ग्रैंड स्लैम में वह नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं.