Saturday , November 23 2024

सैफई आर्थोपेडिक क्लब ने किया अस्थि चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम,नवीन शोधें बतायीं

फोटो:- कार्यक्रम में सम्मानित किए जाते आर्थो विशेषज्ञ

इटावा/सैफई(इटावा)।अस्थि रोग विभाग में हड्डी के जोड़ से सम्बन्धित रोग जैसे कि गठिया रोग के परामर्ष के लिए आने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा होती है।

अतः अस्थि रोग विषेषज्ञ को नवीनतम् शोध एवं जोड़ों से सम्बन्धित नवीनतम् औषधियों के विषय में अवगत रहना अति आवष्यक होता है। इसी क्रम में ‘‘जोड़ों से सम्बन्धित रोग की नवीनतम औषधि ऐस्टैजैन्थिन की भूमिका को भलि-भाँति समझने के लिए एक ‘‘सतत चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम’’ (सी0एम0ई0) का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन सैफई आर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से अस्थि रोग विभाग, उत्तर प्रदेष चिकित्सा विष्वविद्यालय सैफई द्वारा सैफई क्लब, सैफई इटावा में 27 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया।

इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में सम्मानीय डा. आर.एस.यादव (अध्यक्ष, सैफई आर्थोपेडिक क्लब) डा. एस.पी.एस. गिल (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग), डा. एस.एस.एस. परिहार (उपाध्यक्ष, सैफई आर्थोपेडिक क्लब), डा. प्रदीप कुमार गुप्ता (संयुत सचिव, सैफई आर्थोपेडिक क्लब) डा. एम.एस. पाल (संयुत सचिव, सैफई आर्थोपेडिक क्लब), अस्थि रोग विभाग के प्राध्यापक सदस्य डा. हरीष कुमार, डा.अंकित मित्तल एवं सैफई आर्थोपेडिक क्लब के गणमान्य डा.विकास यादव चेयरमैन मदन हास्पीटल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को अनुगृहीत किया।

उक्त सतत् चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम (सी0एम0ई0) में जोड़ों से सम्बन्धित रोग में ऐस्टैजैन्थिन के साथ ग्लूकोसामिन एवं टाइप-प्प् कोलेजन की भूमिका को संक्षेप में प्रमुखता से प्रदर्षित किया गया।

अस्थि रोग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को डा. आर.एस.यादव एवं डा. एस.पी.एस. गिल द्वारा ज्ञान सम्पन्न किया गया। डा. एस.पी.एस. गिल (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग) एवं डा. अजय कुमार राजपूत (सचिव, सैफई आर्थोपेडिक क्लब) के उत्कृष्ट मार्गदर्षन में उक्त कार्यक्रम को डा. ईषान अहमद (जूनियर रेजीडेन्ट), (अस्थि रोग विभाग) द्वारा भलि-भाँति प्रदर्षित किया गया।

डा. एस.पी.एस. गिल के वर्षों के अनुभव एवं डा. अजय राजपूत के कार्यक्रम के प्रति जोष एवं लक्ष्य उन्मुखी शैली ने इस सफल कार्यक्रम भलि-भाँति मार्गदर्षित किया एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए नये आयाम विकसित करने का उत्कृष्ट कार्य किया।

इस कार्यक्रम में अस्थि रोग विभाग के रेजीडेन्ट चिकित्सक डा. आषीष सिंघानिया (एस.पी.), डा. रविकान्त (एस.पी.), डा. सौरभ (एस.आर.), डा. वैभव (एस.आर.), डा. श्रीकान्त (एस.आर.), डा. ईष्वर (एस.आर.), डा. अतुल कुमार (जे.आर.), डा. राम (जे.आर.), डा. वयुत्पन्न (जे.आर.), डा. समन्त एवं अन्य रेजीडेन्ट्स ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।

*वेदव्रत गुप्ता