प्रज्ञेश प्रकाश भट्
कन्नौज। 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा अपने वोटर कार्ड बनाकर जिम्मेदार नागरिक बने। सभी का वोट महत्वपूर्ण है। स्वयं का वोटर आईडी बनाएं उक्त उद्गार आज अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार के निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य डाइट एवं अन्य स्वीप प्रभारियों द्वारा लाला श्यामलाल इण्टर कालेज, कन्नौज प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं को स्वीप गतिविधियों को बढावा देने हेतु आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को दिए।
उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र छात्रा अपने क्षेत्र के बीएलओ कैम्प पर जाकर अपना फॉर्म 06 भरकर नए मतदाता बने एवं देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होंने उपस्थित सभी को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य आपको सजग करना एवं आपके वोट का महत्व आप को समझाना है। उन्होंने सभी को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु निर्धारित प्रक्रिया को समझाने के साथ ही उसमें संशोधन एवं नाम कटवाने एवं अन्य जगह पर जोड़े जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।