बस 28 दिनों की बात है, फिर आएगी वो घड़ी, जिसका इंतजार कई दिनों से हो रहा है. जिसको लेकर उत्सुकता का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और जिसने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.
पहली बार आयोजित होने जा रहे WPL की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है और 23 दिन तक टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाएगा. इतना ही नहीं, पहले सीजन का पहला मैच ही लीग की दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजियों, अहमदाबाद और मुंबई के बीच खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 4 मार्च से बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत की तैयारी कर ली है. पांच टीमों के साथ शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. जिसमें 21 मार्च तक लीग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे.
एक तरफ जहां IPL में फिर से सभी 10 टीमों के शहरों में मुकाबले होंगे और टूर्नामेंट फिर से ‘होम और अवे’ फॉर्मेट में लौटेगा, इसके उलट WPL के पहले सीजन में सभी मुकाबलों को सिर्फ मुंबई में सीमित किया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरा सीजन सिर्फ मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिय यानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.