Sunday , October 27 2024

हरियाणा माइनिंग ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

हरियाणा लोक सेवा आयोग  विज्ञापन संख्या 08 के तहत खान और भूविज्ञान विभाग, हरियाणा में खनन अधिकारी (ग्रुप-बी) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है.

एचपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी 2023 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से माइनिंग ऑफिसर के कुल 12 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें जनरल कैटेगरी की 07 सीटें, एससी की 02 सीटें, बैकवर्ड क्लास ए-बी की 01-01 सीट और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 01 सीट आरक्षित हैं.

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बी.ई. (खनन) या बी.टेक. (माइनिंग इंजीनियरिंग) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 28 फरवरी 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्
सामान्य वग्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि सभी महिला / एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.