Sunday , October 27 2024

घर में घुसा आदमखोर बिज्जू कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* रुरुगंज कस्बे में आदमखोर जानवर बिज्जू का खतरा बना हुआ है। कस्बे के एक तिराहे पर एक घर में बिज्जू बेड के नीचे बैठ गया। जब घर के लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। वन विभाग की टीम न आने पर जोगी ने मशक्कत कर उसे पकड़ा। इस बार बिज्जू ने कई बार हमले की कोशिश की।रुरुगंज कस्बा तिराहे पर डॉ दयाराम राजपूत के आवास में जंगली आदमखोर जानवर बिज्जो घुसने से अफरा तफरी मच गई। जिससे घर में बच्चे डर गए। यह जानवर बच्चों पर ही हमला करता है। सुनील कुमार ने बतया की लगातार दो दिनों से घर में आकर बेड के नीचे छिप जाता था। जरा सी आहट मिलते ही भाग जाता था। आज कमरे में घुसे जानवर को बंद कर लिया। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर टीम के न आने पर मोहल्ले वासियो ने जोगियों को बुलाकर उसे पकड़ा। बिज्जू के निकलने से कस्बे में दशहत है। लोग बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से आस पास रेस्कयू कर आदमखोर जानवर बिज्जू को पकड़ने की अपील की है।