Sunday , November 24 2024

चोरी करने वाले गैंग के तीन चोर को किया गिरफ्तार

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*दिबियापुर,औरैया।* एसओजी टीम और थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद हुई। आरोपियों पर पहले से भी मुकदमा दर्ज हैं। एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसपी चारु निगम ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की बात कही है। संजय नगर दिबियापुर निवासी रविकांत पोरवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक फरवरी को परिवार समेत औरैया अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह मे गये हुए थे। रात में तीन बजे जब आये तो घर और दुकान का ताला टूटा था।चोर नकदी व जेवरात बटोर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें मुखबिर की सूचना पर कम्प्रेशर बम्बा नहर पुलिया रोड पर तीन संदिग्धों को बैठा देख उनसे पूछताछ करने पर संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घेरकर तीनों को पकड़ लिया। तीनों के पास से 13 हजार 950 रुपए और जेवरात भी बरामद हुए। पूछताछ में एक आरोपी अमित मिश्रा ने बताया कि हम तीनों मिलकर रेकी करते हैं।सुनसान और जिन घरों में ताला लगा रहता है उन्हीं घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। दो दिन पहले मैने तथा मेरे साथी अभय ने मिलकर संजय नगर दिबियापुर मे एक बन्द माकान का रात में ताला तोडक़र चोरी की थी। बताया कि तीन महीने महीने पहले मैंने अपने साथी टिल्लू ठाकुर उर्फ रिषभ तथा लल्ला उर्फ रोहित पुत्र संजू भदौरिया उर्फ सत्येन्द्र भदौरिया निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर, दिबियापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया व जबड़ा उर्फ रोहित खान पुत्र आफताब निवासी अम्बेडकर नगर थाना दिबियापुर औरैया के साथ मिलकर संजय नगर नायक कालोनी दिबियापुर मे रात मे एक बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी किया था, जिसमें सोने चांदी के काफी जेवरात और बीस हजार नकद चोरी किए थे।इसके अलावा आरोपियों ने द्वारा और भी कई चोरी की घटनाओं का अंजाम देना स्वीकार किया गया। बताया कि आज हम तीनों चोरी किए हुए आभूषणों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गये। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजीत मिश्रा पुत्र माया राम मिश्रा निवासी संजय नगर दिबियापुर, टिल्लू ठाकुर उर्फ रिषभ पुत्र राजीव भदौरिया निवासी संजय नगर दिबियापुर और अभय प्रताप पुत्र अर्जुन सिंह निवासी संजय नगर दिबियापुर बताया है। जबकि इस गैंग का लल्ला उर्फ रोहित पुत्र संजू भदौरिया उर्फ सत्येन्द्र भदौरिया निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर, दिबियापुर फरार है।