Sunday , October 27 2024

जसवंतनगर इलाके में मिट्टी खनन करता एक डंपर पकड़ा गया

फ़ोटो: पकड़ा गया मिट्टी से भरा डंपर

जसवन्तनगर(इटावा)। खनन विभाग की कड़ाई के चलते थाना पुलिस भी एक्शन में आइए और रविवार को हायवे पर धनुआ के समीप मिट्टी खनन करते एक डम्पर को पुलिस ने पकड़ा है

क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर अतुल प्रधान के निर्देशन में चलाए गए अभियान में वाहन चेकिंग चल रही थी, तभी एक डम्पर जो मिट्टी से भरा हुआ था। उसे पुलिस ने रोका और उससे प्रपत्र मांगे, तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसका चालान किया है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी भी मौजूद रहे।

बताया गया है कि जसवंत नगर इलाके में कई जगहों पर मिट्टी के खनन का काम चल रहा है जसवंत ज सोहन धनुआ आदि इलाकों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर से मिट्टी लाई जाती है और ऊंची कीमतों पर लोगों को बेची जाती है। बलरई इलाके में भी मिट्टी का खनन जोरों पर पुलिस की मिलीभगत से होता है। वहां का एक पत्रकार मिट्टी और बालू के खनन में लिप्त है। बलरई थाने में यह पत्रकार सुबह शाम वहां जमा हुआ देखा जा सकता है।

*वेदव्रत गुप्ता