Sunday , October 27 2024

रविदास जयंती पर हुआ जनचेतना कार्यक्रम, प्रतिमा किया गया माल्यार्पण

फोटो: रविदास जयंती पर आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में शरीक होते लोग

जसवंतनगर(इटावा)। अंधविश्वासों से समाज को सजग करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती रविवार को क्षेत्र के डुढहा गांव स्थित अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गई।

अम्बेडकर समाज सुधार समिति तथा क्षेत्र के समाजसेवी इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस मौके सामाजिक चेतना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि रविदास का मानना था कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा.’।इसी भावना के साथ कठिन परिस्थितियों व संघर्ष के दौर में भी समाज में नवचेतना और सफलता का पथ प्रशस्त करते रहे। वह ऐसे राज्य की कल्पना करते थे, जहां सभी को रहने, खाने और सम्मान से जीने का हक हो।

आस्था से लबरेज लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया।कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले लोगों में गंगाराम ,रतिराम साहिब, राम सेवक मुनीम, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव प्रकाश प्रकाश डीलर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अनवर सिंह, डॉ ओम प्रकाश,,अनोखे लाल, प्रमोद कुमार, सरदार हेत सिंह, डॉ.पन्नालाल, अमर बौद्ध,विशम्भर नाथ काका, आदि लोग शामिल थे।

*वेदव्रत गुप्ता