*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*
*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के लिए बनी चार गोशाला में से एक गोशाला अव्यवस्थाओं से जूझ रही है। सूखा भूसा व समय पर पानी न मिलने पर गायों हालत बिगड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए गोशालाएं बनाई गई।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंधेमऊ के गांव गुसाईं का पुरवा में बनी गोवंश आश्रय स्थल का बुरा हाल है। यह गांव औरैया जिले का सबसे लास्ट गांव है इसके वाद कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र की सीमा शुरू हो जाती है। यहां पर कोई भी अधिकारी गोवंश को देखने नही आता है। नही गौशाला में तैनात कर्म चारी आते हैं। दिन में जब मर्जी हुई तभी आगये और गायों को भूसा डाल दिया नही तो सब ठीक है। यहां पर पर्याप्त मात्रा में गायों को भोजन नही मिलने से गायों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। वहां आस पास मौजूद लोगों से बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोशाला में गायों को कुछ नही दिया जा रहा है। जो भी गाय मर जाती है उसको जब गौसेवक आता है। तो जेसीबी बुलवाकर गड्ढे में गाड़ दी जाती है। कोई गोवंश इस गोशाला में 3 माह भी नही रुकता है। और मर जाता है। गोशाला में चारो तरफ गायों के शव गड़े है। अधिकारी कोई नही आता है।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी विश्व नाथ पाल ने बताया में खुद जाकर इस गौशाला की जांच करूंगा अगर कोई भी गढ़ बड़ी मिलती है तो सम्बंधित कमर्चारी के विरुद्ध कार्यवाही करूंगा।