Friday , November 22 2024

तुर्की में भूकंप से दहशत में लोग, आपदा में मरने वालों की संख्या हुई 5000 के पार

तुर्की में आए भूंकप से पूरा देश हिल गया है। 4 बजे आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 5000 हो गई है। हजारों लोग अभी भी लापता हैं। दीवारों और मलबे के नीचे अभी कई जानें फंसी हुई हैं।

तुर्की कुश्ती महासंघ ने बताया कि आठ पहलवानों को अब तक कहारनमारास भूकंप में मलबे से बचाया गया है। लेकिन अभी भी कई एथलीट दबे हुए हैं। राष्ट्रीय पहलवान ताहा अक्गुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि इमारत में दर्जनों एथलीट थे।

कहारनमारास नगर पालिका ने बताया कि माल्टा मेट्रोपॉलिटन बेलेडिएस्पोर के 11 वॉलीबॉल खिलाड़ी और चार विकलांग फुटबॉलर गायब हैं। पूर्व चेल्सी और न्यूकैसल फॉरवर्ड क्रिश्चियन अत्सु लापता हैं और माना जा रहा है कि तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद वह मलबे में फंसे हैं।

तुर्की में 3419 लोगों की जान जा चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 1602 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से NDRF कर्मियों की एक टीम तुर्की रवाना हो गई। टीम अपने साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों को राहत-बचाव कार्य के लिए ले गई है।