Tuesday , November 26 2024

एडूलीडर्स यूपी अवॉर्ड्स में जिले के शिक्षक को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के ऑडिटोरियम में 04 फरवरी को निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी, अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी की तरफ से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 शिक्षकों को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूपी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की सूची जारी करके जिले के सहायक अध्यापक एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के कम्पोजिट विद्यालय बहलोलपुर वि. ख.सहार से चुना गया। विद्यालय के भौतिक परिवेश एवम् छात्रों के शैक्षिक उन्नति हेतु कई काम किए गए। जिसमें बाल पेंटिंग, पार्क, टीएलएम गणित, गार्डन ट्रैफिक, लाइट अल्फाबेट, ट्री आदि बनवाए गए।

शैक्षिक गुणवत्ता के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप एनएम एम एस ई में प्रथम प्रयास सन 2022, नामांकन शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि हुई।जिसमें एन एम एस एस ई में 01छात्र का चयन एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा को चुना गया। इस कार्यक्रम का आयोजन।

इस कार्यक्रम का आयोजन विजय किरन आनंद महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई। इनके द्वारा जनपद में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की दर में कमी लाने के लिए धरातलीय प्रयास किए जा रहे हैं।

नेपाल भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यालय निपुण योजना ब्लॉक स्तरीय निपुण योजना एवं जनपद स्त्री निपुण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त ए आर पी एवं एसआरसी टीम के परस्पर समन्वयन से गुणवत्ता फर्क कार्य किया जा रहा है।