Sunday , October 27 2024

एआरटीओ के चेकिंग अभियान चलाया मचा हड़कंप

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने आज जिला मुख्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग अभियान में 5 गाड़ियों का चालान कर सीज किया गया। इस चेकिंग के दौरान करीब 25 वाहनों का चालान भी किया गया। क्योंकि कागज मांगने पर वाहन चालक कोई भी कागज पेश नहीं कर सके। इसलिए एआरटीओ रेहाना बानो ने गाड़ी को सीज कर दिया। बात करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन रिहाना बानो ने बताया कुछ वाहन चालकों के कागज मुझे नहीं थे पूरे ना होने के कारण चालान किए गए हैं अधिक तेज गति से चलते बाहन के भी चालान काटे गए हैं। आर जे डी स्कूल ककोर की प्राइवेट इको गाड़ी स्कूली बच्चे ले जाते हुए कागज अधूरे होने के कारण चालान कर दिया गया है। 5 ऑटो को भी का ओवरलोड होने के कारण चालान किया गया। बाद में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक शराब के नशे में धुत में तेजी से गाड़ी चला रहे थे। उनके भी चालान कर दिए गए। ।एक अन्य स्कूली वाहन का चालान किया गया।अन्य वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए बीमा, फिटनेस कराने के लिए कहा गया।परिवहन निगम प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने बताया।जिले में गाड़ियों के सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों की गाड़ियां स्कूल में चल रही हैं। वह समय से फिटनेस तथा गाड़ी को कमर्शियल जरूर कराएं। चेकिंग के दौरान एआरटीओ रेहाना बानो के साथ प्रमोद यादव प्रवर्तन सिपाही, ज्ञानेंद्र, अजय सिंह मौजूद थे।