Sunday , October 27 2024

मदभागवत श्रवण से मन के विकार तथा शरीर के व्यसन मिटते हैं:लवी शास्त्री

फ़ोटो; कस्बे में निकलती कलश यात्रा

जसवन्तनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला रेल मंडी में शुक्रवार को मद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं।

भागवत आचार्य लवी शास्त्री ने विधि विधान के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ जय दुर्गे माँ मंदिर, जानकी पुरम से कराया।नगर भ्रमण करती हुई कलशधारी महिलाएं बाद में मद भागवद्स्थल पर जय जयकार के मध्य पहुंची।

इस मद भागवत कथा का प्रारंभ करते हुए कथा बाचक लवी शास्त्री ने कहा कि कथा सदैव पूरे परिवार संग सुनना चाहिए। इससे परिवार में वातावरण अच्छा रहता है। मन के अनेक व्यसन और विकार दूर हो जाते हैं।सच्चिदानंद का आनंद हर किसी को कथा का रसास्वादन से करना चाहिए। कथा के स्वर जहां तक लोगों को सुनाई देते है, वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है।

इस भागवत कथा पर परिक्षित की भूमिका में कांति देवी तथा केशव देव निभा रहे है। इस कथा का समापन 17 फरवरी तथा भंडार 18 फरवरी को होगा

*वेदव्रत गुप्ता