Sunday , October 27 2024

टैक्टर से टकराई तेज रफ्तार वातानुकूलित ट्रैवलर्स बस, टैक्टर पलटा 

क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटाती क्रेन

अजीतमल। तेज रफ्तार वातानुकूलित ट्रैवलर्स बस व टैक्टर की टक्कर से आलू भरी ट्राली पलट गई तेज टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही बस में सवार यात्री मामूली रूप से चोटिल गए , गंभीर रूप से घायल बस चालक और परिचालक को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

बस की भिड़ंत के बाद सड़क पर बिखरे आलू के बोरे

शुक्रवार को तड़के करीब 4:00 बजे हरियाणा गुरुग्राम से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार वातानुकूलित ट्रेवल्स बस नंबर 81सी टी8180 जैसे ही अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम फ्लाईओवर पर पहुंची तभी टैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बस का अगला हिस्सा टैक्टर की ट्राली से जा टकराया तेज टक्कर से टैक्टर ट्राली पलट गई और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तेज टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर से बस में सो रही सवारिया सीटों से लड़खड़ा गई और बस में चीख-पुकार मच गई,घटना की जानकारी होते ही अनंतराम चौकी प्रभारी हरकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की मदद से बस की केबिन में फंसे चालक लक्ष्मीशंकर यादव पुत्र देवराज यादव निवासी वीरभानपुर अगरोड़ा थाना बदलापुर जिला जौनपुर व परिचालक दुर्गेश दुबे पुत्र प्रेमचंद निवासी मंगापुर लंभुआ जिला सुल्तानपुर सहित बस में सवार मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को बाहर निकाला गंभीर रूप से घायल चालक व परिचालक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया वही बस में सवार यात्रियों को रोडवेज बस के द्वारा गंतव्य की ओर भिजवाया गया वही क्रेन की मदद से बस व टैक्टर को हाईवे से हटाकर यातायात चालू कराया गया।

* योगेंद्र गुप्ता