Sunday , October 27 2024

50 शैया अस्प्ताल को मिला कायाकल्प अवार्ड

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। सीएमएस ने कहा कि अवार्ड का पैसा स्वास्थ सुविधाओं में खर्च किया जाएगा। अभिनंदन समारोह का शुभारंभ मंडलीय प्रोग्राम मैनेजर राजन प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से कायाकल्प अवार्ड योजना स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चलाई जा रही है। अवार्ड के चलते डॉक्टर और कर्मचारी लगन से काम करते हैं।सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्ता ने कहा कि अस्पताल को कायाकल्प अवॉर्ड दिलाने में डॉक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग है। अवार्ड में मिला पैसा स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में खर्च किया जाएगा। बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिलती हैं उन्हें दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुरेंद्र प्रताप मंडलीय परामर्शदाता क्वालिटी एक्सोरेंस और विनोद भास्कर प्रोग्राम एडमिन ने बधाई दी है। डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. मंजू सचान, डॉ. कीर्ति, डॉ. विनोद कुमार आदि रहे।