गंगा और यमुना नदी के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी को लेकर बड़ी खबर है। दोनों नदियों के पानी में कोरोना की मौजूदगी नहीं मिली है। यह खुलासा भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) की रिपोर्ट में हुआ है।
यूपी में कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, पटना के बक्सर, सारण, भोजपुर से बहने वाली गंगा नदी से पानी के नमूने लिए गए। यूपी के हमीरपुर जिले से बहने वाली यमुना नदी से पानी का नमूना लिया गया।
बड़ी संख्या में संक्रमितों को जान गंवानी पड़ी थी। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन और अस्पताल में चला। आईआईटीआर निदेशक प्रोफेसर एसके बारिक के मुताबिक दो बार नदी के पानी के नमूने लिए गए थे। दोनों बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।