Friday , November 22 2024

Uttarakhand: देहरादून में आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक और कलेक्ट्रेट पर किया आंदोलन, ये हैं पूरा मामला

पेपरलीक और भर्तियों में धांधली के विरोध में युवा बेरोजगारों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। देहरादून में आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक और कलेक्ट्रेट के आसपास आंदोलन को जारी रखा।

युवा आंदोलनकारी अपने साथियों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। दिनभर कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर इस मामले पर कांग्रेस का बवाल जारी है। कांग्रेस ने एक बार फिर पुलिस मुख्यालय कूच करना चाहा लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत आंदोलन कर रहे नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए।

उत्तराखंड में युवा बेरोजगारों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। धामी सरकार के सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने और परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के आश्वासन देने और पूर्व में आयोजित परीक्षाओं की जांच कराने के फैसले के बाद भी युवा धरना खत्म करने को तैयार नहीं है।

युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर अपनी बात रखी। जिसके बाद ये निर्णय हुआ कि जिन पर पुलिस कार्रवाई हुई और वे पेपर देना चाहते हैं, उन अभ्यर्थियों को कल एग्जाम सेंटर तक छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।  जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए।