Sunday , November 24 2024

सामूहिक विवाह कार्यक्रम 26 फरवरी को जिला मुख्यालय तिरंगा मैदान में होगा संपन्न

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम 26 फरवरी को तिरंगा मैदान ककोर में आयोजित किया जाएगा।उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक अपना आवेदन संबंधित कार्यालय खंड विकास अधिकारी /नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत स्तर पर दो प्रतियों में आयोजन तिथि से तीन दिन पूर्व तक अवश्य जमा करा दें। उन्होंने बताया कि पात्रता में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2लाख रुपए से अधिक न हो, विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री कि आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांगों हो, को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, कन्या के अभिभावक जनपद औरैया के स्थानीय निवासी हो एवं अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत रुपए 35,000 /-कन्या के खाते में एवं रुपए 10,000 /-नवीन गृहस्थी हेतु सामान प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा।