अजीतमल। सोमवार को अजीतमल विकासखंड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अजीतमल क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ 53 लाख रुपए की कार्य योजनाओं का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी विभाग द्वारा अन्नप्रशन संस्कार, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के कार्यक्रम में भी सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित भगवान दास शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बाद उप मुख्यमंत्री द्वारा शिलालेखों का लोकार्पण किया गया, मंच पर मौजूद बाल विकास विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ,तत्पश्चात सभा पंडाल मे मौजूद ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सौरभ भूषण शर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर आदि ने मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है उन्होंने कहा जहां 2017 से पहले प्रदेश में इन सड़कों पर गड्ढे थे या गड्ढों में सड़कें थीं यह पता नहीं चलता था। वहीं आज चारों ओर एक्सप्रेस वे और हाईवे बन जाने से 100 की स्पीड भी वाहनों को कम लग रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जो महिलाओं की सम्मान के लिए संकल्प लिया था उसे भी सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी बाबा की सरकार ने महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत ही कार्य किए हैं। जहां महिलाएं पहले सूर्य अस्त होने का समय देखती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने घर-घर शौचालय योजना चलाकर महिलाओं को सम्मान दिलाया है। वहीं बिजली व पानी के संकट से लोगों को राहत मिली है। शिक्षा माफियाओं पर भी भाजपा सरकार ने नकेल कसी है। जहां नकल की भरमार होती थी। वहीं अब कहीं भी नकल देखने को नहीं मिलती है। शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि जहां कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने जन जन की रक्षा की है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज वेंटिलेटर हॉस्पिटल और तमाम जगह अस्पताल बनाकर गरीबों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है ।छोटी-छोटी योजनाओं की ओर प्रधानमंत्री ने ध्यान देते हुए किसानों की आय दोगुनी करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा ।जहां किसानों को अपनी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलता था भाजपा सरकार ने किसानों को उनका मूल्य दिलाना शुरू किया है कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी की ओर से आयोजित अन्नप्रासन , एव गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा आयुष्मान कार्ड, घरोनी आदि का वितरण किया उन्होंने स्वीकृत आवास, शौचालय, एव कुष्ट रोगियों को किट वितरण की। इस दौरान श्रीकांत पाठक, प्रोफेसर पदमा दुबे, ब्लाक प्रमुख शरद राणा, रामू तिवारी, मदनलाल पोरवाल, आसाराम राजपूत, विद्यासिंह सेंगर, उत्तम सिंह राजपूत ,यशवीर शिकरवार, नवनीत तिवारी, लव तिवारी, प्रमोद दुबे, गीता गुप्ता, अनिल दुबे,आदि कार्यकर्ता सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही ।