Saturday , November 23 2024

पाकिस्तान की कप्तान मिस्बाह फारूख ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में रच दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान मिस्बाह फारूख ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है।हाफ सेंचुरी के साथ ही मिस्बाह भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में दो हाफ सेंचुरी जड़ने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान मिस्बाह फारूख ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया है।

पाकिस्तान की कप्तान मारूफ ने भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नाबाद 68 रनों की पारी खेली है। इसमें उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों का सामना किया।  आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और बिस्माह मारूफ संयुक्त तौर पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाली प्लेयर बन चुकी हैं।