Sunday , October 27 2024

बांग्लादेश: देश के 22वें राष्ट्रपति के नाम का हुआ एलान, शहाबुद्दीन चुप्पू को मिली सत्ता की चाभी

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयोग ने देश के 22वें राष्ट्रपति के नाम का एलान कर दिया है। आयोग ने कहा है कि पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति होंगे।

 बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने रविवार को जमा किए गए उनके नामांकन पत्रों की जांच के बाद उनके नाम का एलान कर दिया।

वर्तमान में अवामी लीग सलाहकार परिषद के सदस्य थे अब उन्हें पार्टी में अपने पदों को छोड़ना होगा। उनका राष्ट्रपति बनना पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि उनके खिलाफ को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं था।

चुप्पू बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति होंगे। बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्ट्रपति अब्दुल हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा। बांग्लादेश के संविधान के अनुसार देश में कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है।