Sunday , October 27 2024

कृष्ण जन्म पर झूमे श्रद्धालु ,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

 दिबियापुर,औरैया। चिचोली स्थिति भगवान शंकर के मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान के चौथे दिवस पर कृष्ण जन्म लीला का वर्णन किया गया कृष्ण जन्म होते ही श्रद्धालु झूम उठे और जयकारों से पंडाल गूँज उठा कथा वाचक पंडित मन मुकुंद चौबे द्वारा श्री कृष्ण जन्म एवं भक्त ध्रुव चरित्र एवं भक्ति का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि जब जब भूलोक पर अत्याचार बढ़ता है तो ईश्वर स्वयं अवतार लेकर अत्याचारियो का विनास करते हैं और बताया कि मनुष्य यदि भक्त ध्रुव की भांति ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा एवं विश्वास रखे तो ईश्वर स्वयं को भी संकट में डालकरअपनेभक्त की रक्षा करते है वही कथा में आगे सती अनुसुइया का चरित्र चित्रण कथावाचक द्वारा किया गया एवं पार्वती जी की तपस्या के प्रसंग पर श्रोताओं को कथा सुनाई , आप पास के स्थानीय लोगों का मानना है कि उनके द्वारा समय-समय पर मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्य कराए जाते हैं व्यवस्था में संतोष बाबू दुबे राम जी कमलेश दुबे भरत कुमार गिद्दू विपिन कुमार सोनी दुबे संतोष कुमार विराट व कृष्णा सहित तमाम लोग भक्ति भाव से लगे रहे वही कथा के चौथे दिन श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।