Sunday , November 24 2024

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ज्ञान विज्ञान के अद्भुत मॉडल बनाकर प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने रासायनिक तत्वों के शब्दों में पिरोया हुआ गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विज्ञान के महत्व को समझाते हुए अंधविश्वास दूर करने के लिए लघु नाटक प्रस्तुत किया।प्रदर्शनी में कक्षा एक से पांचवीं के विद्यार्थियों ने जल चक्र, ज्वालामुखी, हाइड्रोलिक क्रेन और न्यूटन के नियमों पर आधारित मॉडल बनाए और कई रासायनिक क्रियाओं से संबंधित गतिविधियों को भी प्रस्तुत किया। कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने निद्रारोधी चश्मा, बिना तार के बिजली संचरण, सौरमंडल जैसे कार्यशील मॉडल पेश किये। बच्चों के बनाए मॉडलों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने कहा कि विद्यार्थी इसी तरह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में अग्रसर करते रहें।उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल का भावी कर्णधार है, जो अपने माता-पिता के साथ सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरव की अनुभूति कराएगा। स्कूल प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि शेमफोर्ड स्कूल में विद्यार्थियों की प्रायोगिक दक्षता को भी निरंतर बेहतर करते हैं। वाइस प्रिंसिपल अमित चौधरी ने भी विद्यार्थियों की बुद्धिमत्ता की प्रशंसा की। इसके पहले नए सत्र के शुभारंभ से पूर्व हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी छात्रों परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की आकांक्षा करते हुए मां सरस्वती की वंदना एवं अर्चना की।