Saturday , November 23 2024

केंद्र सरकार ने India-Chile कृषि सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  कृषि और इससे संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और चिली के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी।

इस एमओयू में सहयोग के मुख्य क्षेत्रों में आधुनिक कृषि के विकास के लिए कृषि नीतियां, जैविक उत्पादों के द्विपक्षीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए जैविक कृषि, दोनों देशों में जैविक उत्पादन को विकसित करने के उद्देश्य से नीतियों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, विज्ञान और नवाचार के जरिये साझेदारियों के अवसर तलाशना शामिल है।

इससे भारत और चिली के संस्थानों के बीच कृषि क्षेत्र में नवोन्मेषण को बढ़ावा दिया जा सकेगा, और एक जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोग लिया जा सके। इस कृषि कार्यसमूह की बैठकें चिली और भारत में बारी-बारी से वर्ष में एक बार आयोजित की जाएंगी। जिसके बाद इसे स्वतः पांच साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया जाएगा।