Sunday , October 27 2024

आंगनवाड़ी केंद्र चैक करने पहुंचे उपजिलाधिकारी, एक मिली गैर हाजिर

फ़ोटो: ग्राम निलोई आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण दौरान बच्चों से सवाल पूछते उपजिलाधिकारी कौशल कुमार

जसवन्तनगर(इटावा)। आंगनवाड़ी केंद्रों में अनियमितताओं की आए दिन शिकायतें आती हैं।इसी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।

ग्राम निलोई के आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ती के गाय मिलने को लेकर उन्होंने सख्त कार्रवाई की है और सीडीपीओ को इस कार्यकरत्री को नोटिस देने तथा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

उप जिलाधिकारी ने ग्राम जारीखेड़ा, ग्राम निलोई, ग्राम नगला इच्छा को गोद लिया हुआ है। उन्होंने वहां पहुंचकर केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति तथा उनसे प्रश्न उत्तर किये और जाना कि उन्हें पुष्टाहार मिलता है या नहीं ?

कुपोषित बच्चों की भी जानकारी लिए जाने के दौरान ग्राम नगला इच्छा में एक बच्चा कुपोषित मिला उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील यादव को इस बच्चे का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने के निर्देश दिये।

ग्राम निलोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अवनीत कुमारी उन्हें गैर हाजिर मिली। उन्होंने सीडीपीओ उत्तम कुमार को आंगनवाड़ी के विरुद्ध नोटिस देने का निर्देश दिया। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के रजिस्टर चेक कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायिका की उपस्थिति को।खासतौर से उन्होंने चैक किया।

चैकिंग के दौरान उनके साथ सुपरवाइजर रामकांती तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

*वेदव्रत गुप्ता