Saturday , November 23 2024

ईंटे लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत

मृतक राज नारायन की फ़ाइल फ़ोटो

इटावा/भरथना। ईंटे लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आनन फानन में अचेत हुए घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया।

कस्बा अंतर्गत भरथना-बिधूना मार्ग पर मोहल्ला गिरधारीपुरा मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर बाजार से गांव की तरफ बाइक से जा रहे बनामई गांव निवासी राज नारायन (50) को पीछे से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिरकर अचेत हो गए ,हेलमेट नही होने से सिर से खून बहता देख आसपास के दुकानदार व अन्य लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े इस बीच मौके पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने अचेतावस्था में ऑटो से जिला अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वही हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया बाद में पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाना ले गई।

जानकारी के अनुसार मृतक राज नारायन बृहस्पतिवार को परिवार में सम्पन्न हुए शादी समारोह में आए रिश्तेदार को भरथना रेलवे स्टेशन छोड़ कर वापस गाँव जा रहा था रास्ते मे हादसा हो गया।

घटना की सूचना पर पत्नी रामदुलारी,चार पुत्र संदीप,कुलदीप,विकास,अमित तीन पुत्रियां सोनी जीतू व शालिनी का रोरोकर बुरा हाल है।ग्राम प्रधान ब्रजराज सिंह ने बताया कि राजनरायन खेती बाड़ी व मजूदरी करता था।